Today In History-Events For April 3.
What Happened On This Day In History
देश और दुनिया के इतिहास में 3 अप्रैल
Important events of April 3
2001 - Former United States President Bill Clinton arrives in India, after four years of renegotiation between India and Denmark.
2002 - Cabinet approval of Pakistan President Pervez Musharraf's plan for referendum.
2006 - Maoists declare ceasefire in Nepal.
2007 - 14th SAARC Conference begins in New Delhi.
2008 - Prakash Karat was re-elected CPI (M) General Secretary. Medha Patkar was conferred with the National Krantivir Award, 2008.
Person born on 3rd April
1903 - Kamaladevi Chattopadhyay - social reformer, freedom fighter fighter and Gandhian woman who brought renaissance in the field of Indian handicraft.
1914 - Sam Manekshaw - Former President of the Indian Army, under whose leadership India won the 1971 India-Pakistan War.
1918 - Oleus Gonchar, famous Ukrainian writer and novelist.
1929 - Nirmal Verma - Writer
1931 - Mannu Bhandari - Writer
1954 - Dr. K. Krishnaswamy - Politician and Physician
1955 - Hariharan - Singer
1958 - Jaya Prada - Actress
Died on 3 April
1325 - Nizamuddin Auliya, the fourth saint of the Chishti sect.
1680 - Shivaji - Founder of Maratha Empire
2010 - Anant Implement was one of the six founding members of the Communist Party of India.
2017 - Kishori Amonkar - one of the leading singers of Hindustani classical tradition and leading singer of Jaipur Gharana.
देश और दुनिया के इतिहास में 3 अप्रैल
1856 – यूनान के रोडोस द्वीप समूह में चर्च में हुए बारुद धमाके में चार हजार लोगों की मौत हुई।
1922 – जोसेफ स्टालिन को कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया।
1933 – विश्व की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट के ऊपर से पहली बार विमान ने उडान भरी।
1942 – जापान ने द्वितीय विश्वयुद्ध में अमरीका पर आखिरी दौर की सैन्य कार्यवाई शुरू की।
1949 – अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने उत्तरी अटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर किए।
1999 – भारत ने पहला वैश्विक दूरसंचार उपग्रह इनसैट 1ई का प्रक्षेपण हुआ।
2000 – ब्रिटेन में एक विवादास्पद नियम लागू किया गया, जिसमें यह कहा गया कि ब्रिटेन में शरण लेने वालों को कपड़े और खाने की चीजें खरीदने के लिए सरकार से कूपन खरीदने होंगे।
2001 - संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत यात्रा पर पहुँचे ।
2001 - भारत और डेनमार्क के बीच चार वर्ष के बाद पुन: वार्ता।
2002 - पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ की जनमत संग्रह की योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली।
2006 - नेपाल में माओवादियों ने संघर्षविराम की घोषणा की।
2007 - नई दिल्ली में 14वाँ सार्क सम्मेलन शुरू।
2008 - प्रकाश करात को माकपा का पुन: महासचिव चुना गया।
2008 - मेधा पाटकर को राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड, 2008 से अलंकृत किया गया।
2010 – एप्पल का पहला आईपेड मार्केट में आया।
2012 – रूस की राजधानी मास्को में भीषण आग में 17 प्रवासी श्रमिकों की मौत हुई।
2013 – अफगानिस्तान के फरहा में एक आत्मघाती बम विस्फोट में 46 लोग मारे गए और 100 घायल हुए।
2013 – अर्जेंटीना में आयी भीषण बाढ़ से 50 से अधिक लोगों की मौत हुई।
2016 – कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप जीता।
2019 - अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने विरोध प्रदर्शनों के बाद छोड़ी सत्ता।
2019 - गोवा में हुई मूक बधिर प्रतियोगिता में रेवाड़ी की अंजली शर्मा बनी मिस इंडिया।
3 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति👉
1903 - कमलादेवी चट्टोपाध्याय - समाजसुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भारतीय हस्तकला के क्षेत्र में नवजागरण लाने वाली गांधीवादी महिला।
1914 - सैम मानेकशॉ - भारतीय सेना के भूतपूर्व अध्यक्ष , जिनके नेतृत्व में भारत ने सन 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त की थी।
1918 - ओलेस गोनचार, प्रसिद्ध उक्रेनी लेखक तथा उपन्यासकार।
1922 – अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री डोरिस डे का जन्म हुआ।
1929 - निर्मल वर्मा- साहित्यकार ।
1931 - मन्नू भंडारी- साहित्यकार ।
1954 - डॉ. के. कृष्णास्वामी- राजनेता और फिजीशियन ।
1955 – मशहूर गायक हरिहरन का जन्म हुआ।
1962 – भारत की मशहूर अभिनेत्री व नेत्री जया प्रदा का जन्म हुआ।
3 अप्रैल को हुए निधन
1325 - निज़ामुद्दीन औलिया, चिश्ती सम्प्रदाय के चौथे संत।
1680 - शिवाजी- मराठा साम्राज्य के संस्थापक।
2010 - अनंत लागू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के छह संस्थापक सदस्यों में से एक थे (कन्फर्म नहीं)।
2017 - किशोरी अमोनकर - हिंदुस्तानी शास्त्रीय परंपरा की प्रमुख गायिकाओं में से एक और जयपुर घराने की अग्रणी गायिका।
3 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
🔅 श्री सुमति नाथ जी मोक्ष (चैत्र शुक्ल दशमी , जैन )
🔅 छत्रपति शिवाजी महाराज स्मृति दिवस ।
🔅 हिन्दी रंगमंच दिवस ।
0 Comments